आखिर क्यों प्रियंका चोपड़ा को सब के सामने शराब पीनी पड़ी ?



नईदिल्लीः आज कल प्रियंका के चर्चे हिंदुस्तान में नही विदेशो तक छाये हुए हैं  हर जगह प्रियंका बोल-बोला है। प्रियंका एक कॉमेडी टॉक शो 'द एलेन डीजेनरेस शो में मेहमान के रूप बुलाया गया। आपको बता दे ऑस्कर अवॉर्ड्स होस्ट कर चुकी एलेन डीजेनरेस के शो में प्रियंका ने अपनी मिस वर्ल्ड बनने की कहानी बताई
और जब एलेन ने जब प्रियंका को टकीला ऑफर किया तो देसी गर्ल ने बिना हिचकिचाए शो में टकीला पी लिया इसके साथ प्रियंका ने भारतीयों की शराब आदत के बारे कई बाते बताई।

 प्रियंका ने बताया कि इसी साल हुए ईमीस अवॉर्ड्स में जाने से पहले वो भूखी थी और उन्होंने खाली पेट ही टकीला पी लिया था, जो उन्हें चढ़ गई थी शो के दौरान एलेन ने प्रियंका को बताया कि अमरीकी लोग खूब शराब पीते हैं।

दरअसल कॉमेडियन एलेन डीजेनरेस के इस शो में प्रियंका के लिए 'ड्रिंको' नाम का एक गेम रखा गया था। इस गेम में एक सिक्का गेमबोर्ड से गिराया जाता है जो कि कई ऑब्सटिकल्स से अटकता हुआ नीचे रखे गिलासों में से किसी एक ग्लास में गिरता है । इन गिलासों में कुछ ग्लास पानी से भरे होते हैं और कुछ टकीला से अगर पानी वाले ग्लास में सिक्का गिरा तो पानी और अगर टकीला वाले ग्लास में  सिक्का गिरा तो प्लेयर को टकीला पीनी पड़ती है. प्रियंका के लिए गिराया गया सिक्का टकीला में गिरा और उन्हें कैमरा के सामने ही टकीला का शॉट लगाना पड़ा।