आपको बता दें कि जिस समय श्यामक के ग्रुप में ऐश्वर्या और प्रीति जिंटा जैसी एक्ट्रेस डांस करती थी तब सुशांत भी उसमे शामिल थे लेकिन बैकग्राउंड डांसर के रूप में। इसी ग्रुप में कभी शाहिद कपूर और वरुण धवन भी डांस सीखा करते थे।
उन दिनों को याद करते हुए श्यामक कहते हैं " मैंने सुशांत से कहा था कि एक्टिंग में जाओ क्योंकि तुममें क्रॉफ्ट की समझ है।हालांकि वो पढ़ाई में ध्यान देना चाहता था। सुशांत में पहले से ही कुछ स्पेशल था। उसने मेरी बात सुनी और सीरियल पवित्र रिश्ता से शुरुआत की।
श्यामक डावर मानते हैं कि सुशांत में अच्छे डांसर के भी गुण हैं। जो आज के बॉलीवुड के लिए बहुत ही जरुरी है।श्यामक मानते हैं कि सुशांत में बहुत पोटेंशियल है और उसे अपने में भी काफी विश्वास है।