दोस्तों आप सभी सुनील शेट्टी को तो अच्छे से जानते ही होंगे जिन्हे 90 के दशक का एक्शन स्टार कहा जाता था और आज भी इनकी छवि बॉलीवुड में किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं मानी जाती है . आपको बता दे सुनील का शुरुआती दौर काफी चुनौतीपूर्ण था . बलवान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार सुनील शेट्टी को शुरुआती दौर में बड़ी सफलता नहीं मिल रही थी जिस वजह से इनका फ़िल्मी करियर काफी ख़राब चल रहा था . ऐसे में सुनील शेट्टी को फिल्मो में काम काफी कम मिलने लगे . इस दौरान उनकी मदद बॉलीवुड के एक अभिनेता ने की थी .
बता दे वो अभिनेता था बॉलीवुड का सिंघम अजय देवगन , जिन्होंने सुनील शेट्टी के फ़िल्मी करियर को बचाया था . बता दे जब सुनील शेट्टी को फिल्मो में कामयाबी नहीं मिल रही थी तब अजय अजय देवगन ने उन्हें अपनी फिल्म "दिलवाले" में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में कास्ट किया था . जैसा की आपको बता दे अजय देवगन शुरुआती दौर से लोगो के बिच काफी पॉपुलर हुआ करते थे . पहली ही फिल्म "फूल और कांटे" से अजय देवगन ने बॉलीवुड में सफलता हासिल कर ली थी .
इसके बाद 1994 में आई फिल्म "मोहरा" जो सुनील शेट्टी के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी . आपको बता दे यह फिल्म पहले अजय देवगन को आफर हुई थी लेकिन अजय देवगन ने यह फिल्म सुनील शेट्टी को दे थी . जिसमे सुनील शेट्टी , विशाल अग्निहोत्री के किरदार में देखे गए , इस किरदार को लोगो ने बेहद पसंद किया और सुनील शेट्टी इस फिल्म के बाद स्टार के रूप में चमकने लगे . इस फिल्म के बाद सुनील शेट्टी ने लगातार 2014 तक बॉलीवुड में काम किया था . हालांकि इसके बाद इन्हे बॉलीवुड में कम ही देखा जाता है .