साल 2014 में आई फिल्म पीके के ने लाखों करोड़ों दर्शकों को खूब हंसाया था। जिस फिल्म में सबसे ज्यादा आमिर खान ने अपने हुलिए और अपनी बोली से लोगोंको खुश कर दिया था। जिस फिल्म में आमिर समेत अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और शुशांत सिंह राजपूत जैसी बड़े सितारे नजर आये थे।
फिल्म में एक और भी अच्छा किरदार रहा था। जिसने दर्शकों को सबसे ज्यादा पेट पकड़कर हंसने को मजबुर कर दिया था। जिसने फिल्म में भगवान शंकर किरदार कर आमिर को अपने पीछे दौड़ाया था। आज हम उसी अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं करोगे।
आखिर कौन हैं फिल्म PK में भगवान शंकर बनने वाला ये कलाकार
शायद आपने फिल्म देखि होगी तो आपको पता होगा की, शंकर का किरदार करेने वाले अभिनेता ने टॉयलेट से लेकर सौरभ शुक्ला की सत्संग सभा तक आमिर खान को दौड़ा कर लोगों को खूब मनोरंजन दिया था। जिस किरदार को अभिनेता अनिल मांजे ने बखूबी निभाया था। आपको बता के, अनिल एमपी के बालाघाट के रहने वाले हैं।
जहा से कॉमर्स ने स्नातक होकर वह मुंबई चले आये थे। जिसके बाद उन्होंने मुंबई की व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से जुड़ गए थे। बता दे की, उनके पिता एक अच्छे व्यापारी रहे थे। जो अनिल को भी अपने व्यवसाय में लाना चाहते थे। पर अनिल को एक्टिंग करने का भूत सवार था। जिसके बाद वह एक्टिंग की दुनिया में शामिल हो गए थे।