इंटरनेट पर लीक हुई रजनीकांत की फिल्म काला, फैंस ने निकाला गुस्सा



जिस फिल्म का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह फिल्म 7 जून को रिलीज की गई. रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म काला को लोगों ने पहले दिन से ही दिल खोलकर पसंद करते हुए सभी थिएटर को हाउसफुल बनाए रखा. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में ढेर सारी एक्साइटमेंट देखने को मिली. यही वजह थी कि पहले दिन के सभी शो पूरी तरह से हाउसफुल गए.

इस वजह से इस फिल्म का पहला दिन काफी शानदार रहा. लोग फिल्म देखने के दौरान तालियां बजाते और सीटी मारते हुए नजर आए. लेकिन इसके अगले दिन ही एक ऐसी खबर आई जो शायद इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के साथ-साथ रजनीकांत को भी हैरान कर सकती है. दरअसल इस फिल्म को इंटरनेट पर लिक कर दिया गया है. जिसकी वजह से रजनीकांत के फैंस गुस्सा होकर भड़क चुके हैं. पिछले कुछ सालों से लगातार पाइरेसी की खबरें बढ़ती जा रही है. जिसका शिकार इस बार रजनीकांत की फिल्म काला को हुई है.

फिल्म के प्रोड्यूसर को मिली जानकारी के अनुसार फिल्म काला को एक तमिलनाडु की वेबसाइट ने ऑनलाइन लीक कर दिया है. यह वही वेबसाइट है जहां पर तमिल इंडियन की सभी फिल्मों को ऑनलाइन दिखाया जाता है. यह वेबसाइट इससे पहले भी कुछ फिल्मों को लीक करने के मामले में चर्चा में आ चुका है. इस फिल्म के लीक होने की खबर दर्शकों तक पहुंचते ही लोग गुस्सा हो उठे हैं. बताया जा रहा है कि 7 जून को रिलीज हुई फिल्म काला के कुछ घंटों बाद ही इस फिल्म को ऑनलाइन लीक दिया गया था.

इस फिल्म को पाइरेसी के अपराध में सारी गलतियों के लिए वेबसाइट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इसके अलावा इस फिल्म के लीक होने की खबर पर लोग अपना गुस्सा दिखाने के लिए Twitter पर भी आ गए हैं. जिसकी वजह से काला के नाम का हैशटैग ट्रेंड होने लगा है. जिस पर रजनीकांत के दुनिया भर में फैले हुए फैंस ने अपना गुस्सा दिखाते हुए पाइरेसी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है. हालांकि अभी तक फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर विशाल ने किसी तरह का एक्शन लेने की जानकारी नहीं दी है. लेकिन जल्द ही इसके बारे में खुलासा किया जाएगा.