आख़िरकार प्रियंका चोपड़ा ने अपने 10 साल छोटे अमरीकी बॉयफ्रेंड निक जोनास से सगाई कर ली है. पिछले कई महीनों से इनके अफेयर को लेकर चर्चा हो रही थी. कई तरह की ख़बरें भी आ रही थी. प्रियंका चोपड़ा ने सभी ख़बरों पर विराम लगाते हुए 18 अगस्त को निक से सगाई की. सगाई कि पार्टी से पहले रोका सेरेमनी की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. दोनों ही फंक्शन्स में प्रियंका चोपड़ा के कुछ करीबी दोस्त और ख़ास रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
जैसे ही प्रियंका और निक की सगाई की खबर कि पुष्टि हुई, सोशल मीडिया पर मानो तहलका सा मच गया. ऐसा लगा मानो ट्रोलर्स बस इसी पल का इंतजार कर रहे थे. ट्विटर पर #PriyankaNickEngagement हैश टैग ट्रेंड करने लगे. फिर तो ट्विटर पर ऐसे-ऐसे जोक्स बने, जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. आइये आपको दिखाते हैं:
कुल मिलाकर प्रियंका और निक की सगाई को जबरदस्त कवरेज मिली. जोक्स के साथ-साथ उनके चाहने वालों से बधाइयों का तांता लगा दिया.
रिपोर्ट्स की मानें तो सगाई के बाद अब प्रियंका और निक इसी साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अक्टूबर में शादी होने की ख़बरें आ रही हैं.