बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेस बिना मेकअप दिखती है ऐसी , नंबर 1 है बेहद खूबसूरत




5. जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री की बेटी जाह्नवी कपूर ने इसी साल फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू की है और इनमे इनके अभिनय और खूबसूरती को लोगो ने काफी पसंद किया तथा फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर सफल सा की आप देख सकते है की बिना मेकअप जाह्नवी कपूर कुछ ऐसी दिखती है .

4. आलिया भट्ट

बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस ने अभीतक के करियर में कई बेहतरीन फिल्म दी है . फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट आज सफल अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्ध है . बता दे इन्हे 2019 में बॉलीवुड की तीन फिल्म ब्रह्मास्त्र , कलंक और गुल्ली बॉय में अभिनय करते देखा जायेगा . जैसा की आप इनकी बिना मेकअप की तस्वीरें यहां देख सकते है .

3. करीना कपूर

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर को इस साल की फिल्म वीरे दी वेडिंग में अभिनय करते देखा गया , यह फिल्म कमाई के मामले में सफल रही है . फिल्मो के अलावा करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के लिए काफी सुर्खियां बटोरती है . बिना मेकअप में करीना कपूर खान कुछ ऐसी दिखती है .

2. हुमा कुरैशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को इस साल की तमिल फिल्म "काला" में रजनीकांत के साथ अभिनय करते देखा गया है . इस फिल्म में हुमा कुरैशी लीड एक्ट्रेस के रूप में देखि गई थी . जैसा की इन तस्वीरों मे आप देख सकते है की हुमा कुरैशी बिना मेकअप किये भी काफी खूबसूरत दिख रही है .

1. कटरीना कैफ

बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बिना मेकअप के काफी खूबसूरत दिखती है जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है . बता दे कैटरीना कैफ इस साल दो बड़ी फिल्म जीरो और थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में अभीनय करती देखि जाएगी और 2019 की फिल्म भारत में कैटरीना कैफ को सलमान खान के साथ अभिनय करते देखा जायेगा .