एयरपोर्ट पर अजीब लुक में दिखी ये 67 वर्षीय अभिनेत्री,लोगों ने कहा बुढ़ापे में तो शर्म करो


मुंबई मायानगरी बॉलीवुड के सेलिब्रिटी से भरी हुई है l यहां लगभग हजारों की मात्रा में सितारे रहते हैं जिनका बॉलीवुड दुनिया में एक अलग ही मुकाम है और आए दिन किसी न किसी जगह पर इनको देखा जाता है और इंटरनेट पर इनकी तस्वीरें आग की तरह फैल जाती है l हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी नजर आई थी l एयरपोर्ट पर इनका लुक काफी स्टाइलिश था और वह गजब की दिख रही थी l

आप इन तस्वीरों में देख सकते हो की उस दौरान शबाना आजमी ने गजब का फैशनेबल लुक अपनाया हुआ है l पेंट और आंखों पर लगाए चश्मे में वह बेहद स्टाइलिश दिख रही है l इनका यह लोग इंटरनेट पर जोरों-शोरों से वायरल हुआ तो वहीं कुछ लोगों ने इनकी तारीफ की तो कुछ लोगों ने इनके बारे में भला बुरा कहा l आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शबाना आजमी की उम्र 67 साल है l

इनका जन्म 28 सितंबर 1950 में हैदराबाद में हुआ था इतनी उम्र हो जाने के बावजूद वह काफी स्टाइलिश है l शबाना आजमी का एयरपोर्ट पर यह लुक देखकर लोगों ने इनके बारे में तरह तरह की बातें की कुछ लोगों ने तो शबाना आजमी को यहां तक कह दिया कि बुढ़ापे में तो शर्म करो l
इससे पहले भी मनीषा कोइराला को एयरपोर्ट पर ऐसे लोग ट्रोल किया जा चुका है l अब शबाना आजमी पर लोग उंगलियां उठा रहे हैं l आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शबाना आजमी बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सोशल एक्टिविस्ट भी है l वह सामाजिक कार्य करने में सबसे आगे रहती है और लोगों की भलाई करने में वह कभी पीछे नहीं आती है l

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन्होंने साल 1984 में जावेद अख्तर से शादी की जो कि एक मशहूर कवि है l आज उनके दो बेटे भी हैं जिनके नाम फरहान अख्तर और जोया अख्तर है l इनकी बेटी जोया अख्तर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक है तो वहीं फरहान अख्तर को तो आप जानते ही होगे l वह काफी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं l