दोस्तों तेलुगु फिल्म के प्रिंस महेश बाबू को आप भली भाती जानते ही होंगे . जैसा की महेश बाबू साउथ ही नहीं भारत वर्ष में अपने अभिनय तथा गुड लुकिंग के लिए मशहूर है .फिल्म "भारत आने नेनु" की सफलता के बाद महेश बाबू अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने विदेश गए है . इस दौरान उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा को कैमरे में स्पॉट किया गया था .
इस तस्वीर में महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर अपनी बेटी सितारा को कुछ खिलाती दिख रही है और इस तस्वीर में बेटी काफी क्यूट दिख रही है . जैसा की आपको पता होगा की महेश बाबू साउथ के सुपरस्टार है लेकिन उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर के बारे मे कम लोग ही जानते है . आपको बता दे नम्रता शिरोडकर भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल है तथा नम्रता शिरोडकर 1993 की मिस इंडिया की विनर रह चुकी है . बता दे नम्रता शिरोडकर ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म "जब प्यार किसी से होता है" से की थी और आखरी बार इन्हे तेलुगु फिल्म "अंजलि" में अभिनय करते देखा गया था .
सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी 2005 में हुई थी और आजतक इनकी जोड़ी सलामत है . बता दे इनके दो बच्चे है जिसमे एक बेटा गौतम और बेटी सितारा है . महेश बाबू शूटिंग के बाद अपना पूरा समय अपनी फॅमिली को देते है . महेश बाबू जितने अच्छे एक्टर है तो उससे कई ज्यादा महेश बाबू एक अच्छे पति और पिता भी माने जाते है .