नई दिल्ली: विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' की अपार सफलता के बाद उनके प्रशंसकों को इंतजार है इस फिल्म के सीक्वल का। हाल ही में फिल्म का पोस्टर विद्या ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया था। अब उन्होंने फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें वो सफाई देती नजर आ रही हैं कि उन्होंने किसी का अपहरण या खून नहीं किया है।
विद्या ने वीडियो के साथ लिखा भी है कि 'जब तक मुझे दोषी साबित नहीं किया जाता.. तब तक मैं मासूम हूं।' फिल्म को इसके पिछले पार्ट की ही तरह सुजोय घोष ने ही निर्देशित किया है। यह फिल्म वर्ष 2012 की फिल्म 'कहानी' का सीक्वल है। विद्या बालन ने ट्विटर पर इस टीजर को साझा किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,' जब तक मुझे दोषी साबित नहीं कर दिया जाता...तब तक मैं मासूम हूं.' फिल्म में विद्या दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
कहानी 2' और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'डियर जिंदगी' के रिलीज डेट क्लैश करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब कहानी की रिलीज डेट 2 दिसंबर को शिफ्ट किए जाने से ऐसी सारी संभावनाएं समाप्त हो गई है। पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 25 नवंबर रखी गई थी। लेकिन प्रोड्यूसर जयंतीलाल गदा ने फिल्म के रिलीज को बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचाने के लिए खिसकाने का फैसला किया। क्योंकि पहले ही इस बात की घोषणा की जा चुकी थी कि गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म डियर जिंदगी 25 नवंबर को रिलीज होगी।