'दंगल' का आइडिया आमिर खान का नहीं था तो किस का था




नई दिल्लीः दंगल महावीर फोगट के जीवन पर आधारित है। उनके बारे एक अखबार ने आलेख प्रकाशित किया। यूटीवी वालों ने इसे पढ़ा और उन्हें लगा कि फोगट के जीवन पर फिल्म बनाई जा सकती है।

उन्होंने यह आइडिया नितेश तिवारी को दिया और स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा। नितेश ने स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया। आमिर ने जब इस आइडिये के बारे में सुना तो वे फिल्म करने के लिए राजी हो गए।

आमिर ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की। लगभग दो वर्ष का समय उन्होंने इस फिल्म को दिया। वजन बढ़ाया,वजन घटाया, लुक बदला।