नई दिल्ली ये बात शाहरुख़ खान ने बताया कि जब वो पहुंचे थे साज़िद खान और रितेश देशमुख के शो यारों की बारात में। शाहरुख़ ने बताया कि ये करीब 20 साल पहले की बात है जब वो अमरीका से भारत लौट रहे थे तब वो लन्दन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर चेंजओवर के लिए उतरे थे।
जैसे ही सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर वो विमान की तरफ़ बढे एक फैन ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वो पास आया और एक कागज़ का टुकड़ा देते हुए बोला 'मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं अक्षय कुमार, इस पर ऑटोग्राफ दे दो।
शाहरुख़ ने इस बात को बहुत ही सामान्य तरीके से लिया। ऑटोग्राफ साइन किये लेकिन अपने अंदाज़ में ताना भी मारा - " अगर मैं अक्षय हूं तो तुमको मेरा गाना पसंद होगा। तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त। जवाब में उनको हां मिला। शाहरुख़ ने उस फैन को ऑटोग्राफ में लिख कर दिया - विथ लव फॉर्म अक्षय कुमार। शो में शाहरुख़ , अनुष्का शर्मा के साथ गए थे जिनके साथ वो ' द रिंग ' फिल्म में काम कर रहे हैं।