इस तस्वीर के सहारे फरहान उन लोगों को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने दोनों के बीच झगड़े की खबर फैलायी है। विशेष फिल्मस की तीसवीं वर्षगाठ के मौके पर आदित्य और श्रद्धा करीब आए हैं जिसे लेकर फरहान नाराज हो गए और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। हालांकि कार्यक्रम के दिन श्रद्धा को फरहान के घर के बाहर देखा गया था।
माना जा रहा है कि वह दोनों के बीच सुलह करने गयी थीं। हालांकि फरहान ने कल रात करण जौहर के घर के बाहर ली गई तस्वीर जारी कर ये साफ कर दिया कि दोनों के बीच कुछ नहीं हुआ ये महज खैयाली पुलाव है।