यह साल बॉलीवुड का विवादों से भरा रहा। सितारों की हर छोटी से छोटी हरकत पर पूरी नजर रखी जाती है। चाहे फिर वो बयानबाजी हो या फिर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा पोस्ट की गई कोई तस्वीर। सेलेब्रिटीज से अगर जरा सी भी चूक हो जाए तो बॉलीवुड में बवाल मच जाता है। साल खत्म होने को आया है तो चलिए 2017 के उन विवादों पर नजर डालते हैं जो न सिर्फ अखबार की सुर्खियां बने बल्कि बॉलीवुड के गलियारों में भी उन्होंने गर्मी बढ़ाने का काम किया।
प्रियंका के कपड़े बने उनकी मुसीबत
पिग्गी चॉप्स ने भले ही 'जय गंगाजल' के बाद से कोई हिंदी फिल्म साइन नहीं की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई उनकी मुलाकात ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। पीएम के सामने जब छोटी ड्रेस पहने प्रियंका ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो लोगों ने उनकी खूब आलोचना की। यंहा तक कि उन्हें तमीज से रहने का मशवरा तक दे डाला। पीसी कई दिनों तक मीडिया में छाई रहीं। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसके कारण वह फिर लोगों के निशाने में रहीं लेकिन नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद तो प्रियंका ने लोगों से खूब खरी-खोटी सुनी थी।
रितिक और करण के साथ कंगना का पंगा
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट और रितिक रोशन का विवाद यूं तो कई सालों से चला आ रहा है लेकिन इस साल जब बड़बोली कंगना ने 'आप की अदालत' में रितिक के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में खुलकर मीडिया से बात की तो जहां कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया वहीं कइयों को उनका ये बड़बोलापन रास नहीं आया। रितिक भी कंगना को लेकर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे। इसके अलावा कंगना का प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ भी खूब विवाद हुआ। आपको बता दें की इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद की बहस शुरू करने वाली कंगना ही हैं। दरअसल करण ने उन्हें अपने शो 'कॉफी विद करण' में बुलाया था जहां कंगना ने करण पर तंज कसते हुए उन्हें ‘परिवारवाद का ध्वजवाहक’ कह दिया था जिसके बाद यह मामला अभी तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कंगना फिल्मों की शूटिंग के दौरान अपने साथी कलाकारों के साथ लड़ाई-झगड़ों को लेकर भी चर्चा में रहीं।
मीरा ने साधा करीना पर निशाना
एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने बच्चों को घर पर छोड़ ऑफिस जाने वाली महिलाओं पर कमेंट करते हुए कहा था कि उनकी बेटी मीशा कोई पालतू जानवर नहीं है जिसे वह घर पर छोड़ दें और पूरे दिन में सिर्फ एक घंटा उसके साथ बिताएं। मीरा ने कहा था कि उन्होंने बच्चे को जन्म इसलिए नहीं दिया कि वह उसे उसके हाल पर छोड़ दें। उन्हें अपने बच्चे के साथ रहना पसंद है। मीरा ने यह तक कहा था कि मॉडर्न बनने के लिए उन्हें अपने आदर्शों के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है। मीरा की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। उनकी इस बयानबाजी को मीरा के पति शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान से जोड़कर देखा गया था जो तैमूर के होने के बाद फौरन काम पर लौट आईं। यंहा तक की प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना लगातार काम कर रही थीं। मीरा के बाद करीना का वह बयान भी खूब चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता हैं कि मैं उस तरह की मां हूं जो अपने बच्चे के साथ समय नहीं बिताती है। मैं पूरी दुनिया में चिल्ला-चिल्ला कर अपने मदरहुड के बारे में ढिंढोरा नहीं पीट सकती। इस तरह का दबाव हमारे इर्द-गिर्द हमेशा रहता है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसको झेल सकते हैं या नहीं। हर एक मां का उसके बच्चे के साथ लगाव अलग तरह का रहता है।
अक्षय के अवॉर्ड पर हंगामा
जब बॉलीवुड के दूसरे सितारे सारे अवॉर्ड अपने नाम कर जाते थे और अक्षय कुमार हाथ मलते रह जाते थे तो दर्शक बोलते थे कि अक्षय ही असली अवॉर्ड के हकदार हैं लेकिन जब इस साल उन्हें फिल्म 'रुस्तम' के लिए अवॉर्ड मिला तो यह जयादातर लोगों का नागवार गुजरा। सोशल मीडिया से लेकर हर कहीं अक्की को इस फिल्म के लिए मिले नेशनल अवॉर्ड की आलोचना होने लगी। यहां तक कि टीवी चैनलों पर यह चर्चा शुरू हो गई कि अक्षय को यह पुरस्कार मिलना चाहिए था या नहीं। लोगों की आलोचनाओं से अक्षय इतने दुखी हो गए थे कि उन्होंने यह तक कह दिया कि मेने 26 साल बाद पहली बार ये अवॉर्ड जीता है। अगर आपको इससे भी दिक्कत है तो इसे वापिस ले लीजिए।
हर्ष का बन गया मजाक
जब पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत को फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला तो इस पर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर सवाल किया कि किस आधार पर दिलजीत को यह डेब्यू अवॉर्ड मिला जबकि वह तो पहले से ही पंजाब में स्टार हैं। हालांकि इसके बाद हर्ष ने दिलजीत से माफी भी मांग ली थी लेकिन उनके इस बचकाना मिजाज की ट्विटर पर लोगों ने खूब खिल्ली उडाई।
सनी-डिंपल का रोमांस
सनी देओल और डिंपल कपाडिया एक जमाने में अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं लेकिन कुछ महीनों पहले जब लंदन में एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले घूमते हुए उनका एक वीडियो लोगों के सामने आया तो न चाहते हुए भी दोनों एक बार फिर चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया पर कई दिनों तक लोग इन्ही के बारे में चर्चा करते रहे।
रणबीर-माहिरा की तस्वीर बनी तमाशा
तीन महीने पहले रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को न्यूयॉर्क में सिगरेट पीते देखा गया था जिसे देख सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। हालांकि बेटे के बचाव में पिता ऋषि कपूर भी उतर आए लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बेटे और माहिरा की तस्वीर को लेकर जोक्स की भरमार लग गई। इसके बाद ये भी खबरें आने लगीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं क्योंकि इससे पहले भी कई बार माहिरा और रणबीर को साथ देखा जा चुका था।
दीपिका का बोल्ड फोटोशूट
दीपिका पादुकोण ने एक मैगजीन के लिए कराए गए अपने फोटोशूट को लेकर खूब आलोचनाएं सहीं। लोगों ने जब उनका यह फोटोशूट देखा तो उनके बारे में कई उलूल-जुलूल बातें भी लिखीं। उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। दीपू को लगा था कि उनकी इस तस्वीर की लोग खूब तारीफ करेंगे लेकिन हुआ इसके उलट ही। दीपिका की ड्रेस इतनी छोटी थी कि उनके फैंस यह पचा नहीं पाए। शायद यही वजह है कि बहुत से लोगों ने उन्हें लेकर नकारात्मक बातें कहीं।
मल्लिका का अक्षय पर वार
टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के सेट पर अक्षय कुमार ने जब मल्लिका दुआ को 'मैडम आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं' कहा, बस तभी से वह विवादों में आ गए। वीडियो सामने आने के बाद मल्लिका के पिता विनोद दुआ ने अक्षय को खूब बुरा-भला कहा। वहीं मल्लिका ने खुद अक्षय को उनके इस व्यवहार के लिए खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद अक्षय की तरफ से उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी अपना बयान दिया था लेकिन बाद में टीना ने अपने इसी बयान पर माफी मांग ली।
पद्मावती पर विवाद
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' शुरू से ही विवादों से घिरी हुई है। राजस्थान की करणी सेना ने भंसाली पर तथ्यों के साथ छेड़-छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने फिल्म के सेट को तहस-नहस करने के साथ भंसाली के साथ मारपीट भी की। कई राज्यों में फिल्म का विरोध चल रहा है। फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर थी लेकिन अब इसे फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है। इस फिल्म की लीड हीरोइन दीपिका पादुकोण को नाक काटने की धमकी से लेकर जान से मारने तक की धमकियां मिल चुकी हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों से दीपू की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।