दोस्तों प्यार उम्र जात पात और ऊंच नीच नहीं देखता और लोग प्यार के लिए सात समुंदर पार करके चले जाते हैं आज हम आपके लिए एक ऐसी ही घटना लेकर आए हैं जहां एक 15 साल की लड़की ने अपने से कहीं ज्यादा उम्र वाले बुड्ढे से शादी की.
15 साल की लड़की 60 साल के बुड्ढे से की शादी, जाने वजह
प्यार की शुरुआत -
यह लड़की बेंगलुरु की रहने वाली है सबीहा बानो की मुलाकात नाइजीरिया में रहने वाले अबू बकर के साथ ऑनलाइन वेबसाइट पर हुई थी और धीरे-धीरे दोनों चैटिंग करने लगे फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया हालांकि दोनों की उम्र में काफी अंतर था साबिहा सिर्फ 15 वर्ष की थी जबकि अबू बकर 60 वर्ष के थे इन दोनों ने अपने प्यार के बीच कभी भी उम्र के फासले को नहीं आने दिया.
शादी की वजह -
इस बीच सबीहा को एक भयानक बीमारी हो गई और डॉक्टरों का कहना है कि वह ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह सकती है सबीहा ने अपने प्यार के बारे में अपने घर वालों को बताया और उसके घरवाले उसकी आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए घर वालों ने सबीहा और अबू बकर के साथ शादी करा दी अबू बकर के पहले एक शादी हो चुकी थी यह सब जाने के बाद भी लड़की के घरवालों ने शादी कर दी.
प्यार का अंत -
अबू बकर को सूचना मिलने के बाद नाइजीरिया से मैंगलूर आया और दोनों के घर वालों ने मिलकर शादी करवाई और शादी के 7 दिन बाद ही लड़की के बीमारी के वजह से मौत हो गई और लड़की के घरवालों की खुशी इस बात की है वह अपनी बेटी की अंतिम इच्छा पूरी दी.