रेस 3 में सलमान की एंट्री और क्लाइमेक्स पर धोनी ने बजाई सीटी, पढ़े पूरी खबर


सलमान खान की फिल्म रेस 3 आज रिलीज़ हो रही है. ईद का मौका है और हर बार की तरह सलमान के फैन्स के लिए ये दोहरी ख़ुशी का मौका है. ईद पर सलमान खान की फिल्म का हिट होना तय माना जाता है. अब बस ये देखना है कि रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड अपने नाम करती है. फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स सॉलिड हैं और सलमान एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं.

फिल्म की रिलीज़ से पहले सलमान खान ने स्टारकास्ट, ख़ास दोस्तों और फैमिली के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. मंगलवार रात हुई इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर कई बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे लेकिन सबका ध्यान खींचा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने.

इस स्पेशल स्क्रीनिंग से अब एक स्पेशल खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबित धोनी को सलमान खान की फिल्म खासी पसंद आई है. यही नहीं सलमान खान की एंट्री और फिल्म का क्लाइमेक्स धोनी को इतना पसंद आया है कि वह खुद को सीटी मारने से नहीं रोक सके. आपको बता दें कि इन दोनों सीनों की काफी समय से चर्चा हो रही है.

इस तरह की खबर सुनने के बाद अब दर्शकों का इस फिल्म के लिए क्रेज और भी बढ़ गया है. रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान और बॉबी के अलावा जैकलीन, डेज़ी शाह, अनिल कपूर की भी मुख्या भूमिकाएँ हैं.