बॉलीवुड़ का डॉन और बादशाह जहां हर लडक़ी को पंसद है, वहीं कुछ एक्ट्रेस इस बादशाह के साथ काम करना पंसद नहीं करती है। बॉलीवुड में अक्सर कई तरह की कंट्रोवर्सी होती ही रहती है। ये कंट्रोवर्सी किसी के रिलेशन की या किसी के आपस अनबन की भी हो सकती है। इस इंडस्ट्री में एक साथ रहने और एक साथ काम करने के बाद भी कई स्टार्स के बीच में आपसी कलह हो जाती है। यहां तक कि कुछ स्टार्स तो एक दूसरें को देखना तक पंसद नहीं करते है। अगर ये आमने सामने भी आ जाए तो एक दूसरें को अवॉइड़ कर देते है। ऐसे ही कुछ अभिनेता और अभिनेत्री भी है जैसे सलमान-ऐश्वर्या और सलमान-अर्जुन कपूर और बाॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान जिनकी तो ये लिस्ट काफी बड़ी है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस की संख्या ज्यादा है।
फिल्म कहो ना प्यार है एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इस फिल्म से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की है। इसके बाद गदर जैसी फिल्म करके उन्होने सभी का दिल जीत लिया। ये अभिनेत्री भी शाहरुख की इस लिस्ट में शामिल है।
अमीषा को फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल पूरे हो चुके हैं और इतने सालों में इस अभिनेत्री ने कई ऐसी फिल्में की जिनमें वो एक सुंदर और प्यारी अभिनेत्री के साथ साथ एक दमदार अभिनेत्री भी रहीं। हालाकीं अमीषा ने शाहरुख के साथ अभी तक कोई भी मूवी नहीं की है, लेकिन उनका कहना है कि उनकी और शाहरुख की जोड़ी एक साथ बिल्कुल भी नहीं जमेगीं।
एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से है। हालांकि सोनम की लिस्ट में कोई हिट फिल्म नहीं है, लेकिन उनका भी ये मानना है कि उनकी और शाहरुख खान की जोडी एक साथ बिल्कुल भी नहीं जमेगी। इस तरह इन अभिनेत्रीयों ने शाहरुख जैसे रोमांटिक अभिनेता के साथ काम करने से मना कर दिया है। सोनम ने सलमान के साथ भी तो मूवी की है, लेकिन उन्हे शाहरुख के साथ काम करने में एज डिफरेंट दिखाई दे रहा है तो इसे देखकर ऐसा लगता है कि शायद इसके पीछे एज नहीं कोई और ही बात है।