मिट गई दूरियां, भंसाली की अगली फिल्म में भाईजान की एंट्री पक्की


अगर आप संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में सलमान खान को देखने का इंतजार कर रहे हैं तो अब जल्द ही आपकी यह इच्छा पूरी होने वाली है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सल्लू ने खुद इस खबर की पुष्टि की है और इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि सल्लू मियां और भंसाली के बीच की दूरियां अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं।

सलमान ने कहा, 'मैं उसी फिल्म के लिए हामी भरता हूं जिसकी कहानी सुनते ही मैं प्रभावित हो जाऊं। मेरे लिए फिल्म की स्क्रिप्ट शानदार होनी चाहिए। अगर मुझसे किसी ने अपनी फिल्म के लिए संपर्क किया और मैंने यह कह दिया कि मैं आपको बताता हूं कल या कुछ दिन बाद तो समझ लीजिए कि मैं उस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनूंगा ही नहीं और जिसके लिए मैंने फौरन हां कर दी इसका मतलब है कि उस फिल्म में मेरी मौजूदगी पक्की है।'

'रेस-3' की कहानी ने मुझे पूरी तरह से संतुष्ट कर दिया था। यही वजह है कि मैंने इसे लेकर कोई ना-नुकुर नहीं की और फटाक से इसका हिस्सा बन गया। मैं जल्द ही आपको संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में भी नजर आऊंगा। हमने हाल ही में एक कहानी की चर्चा की है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। इसके अलावा 'शेर खान', 'दबंग-3 ' और 'भारत' जैसी फिल्में लाइन में हैं।' किक-2' की कहानी अभी तैयार नहीं हुई है। इसकी जगह मैं रेमो डिसूजा की एक डांस फिल्म में काम कर रहा हूं। 'नो एंट्री' और 'वॉन्टेड' का सीक्वल नहीं बन रहा है।

भंसाली के साथ सलमान 'सांवरिया' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।अब सालों बाद दोनों एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं।

फिल्म 'खामोशी' में जब वह भंसाली के साथ काम कर रहे थे तो दोनों के बीच मतभेद की खबरें आई थीं। हालांकि इसके बाद सलमान ने भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' में भी काम किया था लेकिन फिर वह कभी उनकी किसी फिल्म में दिखाई नहीं दिए और जब भंसाली ने 2010 में फिल्म 'गुजारिश' में सलमान की जगह रितिक रोशन को कास्ट किया तो सलमान का पारा हाई हो गया। वजह यह कि वह अपनी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के साथ अपने सिवा किसी भी हीरो को नहीं देखना चाहते थे।

एक इवेंट में पहुंचे सलमान खान ने बातों बातों में भंसाली की फिल्म 'गुजारिश' का जमकर मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी इस फिल्म को तो एक मच्छर तक देखने नहीं गया। वहीं, जब एक लड़की ने सलमान से बॉलीवुड में सफलता पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जाकर भंसाली से मिलो वह तुम्हे लेकर पिक्चर बना लेगा। खुद खूब कमाएगा लेकिन तुमको कुछ नहीं देगा। सलमान से जब भी भंसाली की बात की जाती थी तो वह उन्हें नजरअंदाज कर देते थे लेकिन अब लगता है उन्होंने पुराने गिले-शिकवे भूलकर आखिरकार उनके साथ दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा लिया है।