बॉलीवुड में 'वायरस' फैलाने की घोषणा की रामगोपाल वर्मा ने



जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला से लेकर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अभी अपनी फिल्म 'ऑफिसर' को रिलीज भी नहीं करा पाए थे कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी. ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म ऑफिसर के बाद में और निर्माता पराग संघवी के साथ मिलकर हम वायरस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं.

बॉलीवुड में अपने लंबे करियर में राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'सरकार' और 'सरकार राज' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा उन्होंने नाना पाटेकर के साथ मिलकर 'द अटैक ऑफ 26/11 जैसी गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म भी बनाई है. लेकिन इन दिनों वह साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ मिलकर फिल्म ऑफिसर रिलीज कराने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

उनकी इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों YouTube पर रिलीज किया गया था. जिसकी वजह से लोग इस फिल्म के रिलीज होने की काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ऑफिसर के बारे में रामगोपाल वर्मा का कहना था कि एक समाज को जीने के लिए एक नए रास्ते तलाशने का जरिया है. हर आम नागरिक के जीवन में आने वाली समस्याओं को संघर्ष के साथ कैसे जिया जाता है यही इस फिल्म का मुख्य आकर्षण है. असली जिंदगी पर कटाक्ष करते हुए इस फिल्म में कई सारे हिंसक दृश्य दिखाई देंगे.

हालांकि फिल्म वायरस के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी ना देते हुए रामगोपाल वर्मा ने कहा है कि मैं पराग संघवी के साथ एक बार फिर काम करना चाहता हूं. इसी सिलसिले में हम फिल्म वायरस बनाने वाले हैं. राम गोपाल वर्मा इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं जो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं.

बॉलीवुड में फिल्म सत्या, शिवा, रंगीला और फिल्म कंपनी की अपार सफलता के बाद उन्होंने बेशुमार नाम कमाया था. अपनी इसी शोहरत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 2007 में फिल्म Sholay का रीमेक बनाया जिसका नाम था 'आग'. राम गोपाल वर्मा को अमिताभ बच्चन का साथ मिलने की वजह से उन्हें पूरे देश भर में पहचान मिली. इन दोनों कलाकारों ने मिलकर बनाई फिल्म सरकार. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद इन्होंने इस फिल्म का एक और सीक्वल बनाया था जिसका नाम था सरकार राज.

इन दोनों फिल्मों की अपार सफलता के बाद अमिताभ बच्चन और रामगोपाल वर्मा ने कई सारी और फिल्मों में एक साथ काम किया है. राम गोपाल वर्मा ने साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण, नागार्जुन, चक्रवर्ती और चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं. दो इंडस्ट्री के बीच बहुत ही अच्छी तरीके से तालमेल बैठा कर आगे चलने वाले राम गोपाल वर्मा जल्द ही वायरस की तैयारियों में जुट जायेंगे.