दोस्तों अभी तक आपने यही सुना था कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की कहानी चुराते आए हैं. जैसे टॉम क्रूज की मूवी नाइट एंड डे को हिंदी में ऋतिक रोशन ने Bang Bang के नाम से रिलीज कराई थी. इसी तरह साउथ की फिल्मों का रीमेक के नाम पर कहानी चोरी करते हुए रोहित शेट्टी ने Singham जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई. लेकिन पिछले कुछ सालों में यह भी देखा गया है कि बॉलीवुड की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों को हॉलीवुड वालों ने भी कॉपी किया है.
2013 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म Aashiqui 2 जो की पूरी तरह से कामयाब रही थी. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर में एक साथ काम किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी फिल्म की कहानी को चोरी करते हुए हॉलीवुड में एक फिल्म बनाई गई है जिसका नाम था ऑ स्टार इस बर्न. इस रोमांटिक मूवी को सफल बनाने के लिए लेडी गागा और मशहूर एक्टर ब्रैडली कूपर को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया है.
इसके अलावा इस फिल्म में 12 अन्य कलाकार भी शामिल है. जिसका ट्रेलर पिछले दिनों ही YouTube पर रिलीज किया गया था. श्रद्धा कपूर के किरदार की कॉपी करते हुए लेडी गागा ने आर जे के रूप में ढेर सारे गाने गाए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ आदित्य राय कपूर को बड़े पर्दे पर निभाने के लिए ब्रैडली कूपर में खुद के रोमांटिक किरदार को बखूबी निभाया है.
इसके अलावा नीरज पांडे की पहली सुपरहिट मूवी वेडनेसडे जिसको राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म को भी आधार बनाते हुए हॉलीवुड में एक फिल्म बनाई गई थी जिसका नाम था कॉमन मैन.
बॉलीवुड में फिल्म विक्की डोनर की सफलता से छा जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना कि इस फिल्म में जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके बाद से उनका करियर पूरी तरह से चमक गया है. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए हॉलीवुड में भी एक फिल्म बनाई गई थी जिसका नाम था डिलीवरी मैन.
इसके अलावा शाहरुख खान की करियर के शुरुआती दिनों में सबसे सुपरहिट फिल्म रही डर को भी हॉलीवुड वालों ने कॉपी करते हुए एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था फियर.
फिल्म की कहानी को कॉपी करने के इस सिलसिले में सलमान खान की फिल्म शामिल है. उनकी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया की कहानी को भी हॉलीवुड वालों ने कॉपी करके एक फिल्म बनाई थी उसका नाम था जस्ट गो विथ इट.