Sanju Movie Review In Hindi : संजू में रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग


साल 2018 के सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म संजू थियेटर्स में आ चूका है. रणबीर कपूर इस फिल्म ‘संजय दत्त’ का मुख्य किरदार निभा रहा है. आज रिलीज़ हुए इस फिल्म को जोरदार ओपनिंग मिला. इस फिल्म में संजय का पिता सुनील दत्त का किरदार परेश रावल और माँ का किरदार मनीषा कोइराला निभा रहा है. राजकुमार हिनरी द्वारा निर्देशित इस फ‍िल्‍म में अनुष्‍का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विकी कौशल, जिम सरभ भी अहम रोल निभा रहे है. सोशलपोस्ट आज आपके लिए संजू मूवी का रिव्यु लेके आया है.

टाइम्‍स नाउ हिंदी अपने पाठकों के लिए संजू का क्‍व‍िक रिव्‍यू लेकर आया है। यहां हम आपको फ‍िल्‍म के बारे में तमाम जानकारी देंगे जो संजय दत्‍त और रणबीर कपूर के फैन्‍स जरूर जानना चाहेंगे. आज आपको इधर इस मूवी से जूरी तमाम जानकारी देंगे जो फेंस को जानने में इंटरेस्ट रहेगा.

इस मूवी का हित होने का मुख्या कारण है संजय दत्‍त की जिंदगी को लेकर जुड़े व‍िवाद और उसको जानने के लिए दर्शकों में कौतुहल. फिल्म की शुरुआत देखकर तो लग रहा है ये फिल्म जरुर सुपरहिट होगा.

इस फिल्म के पहला सीन में रणबीर कपूर यानि संजय दत्‍त अपनी जीवनकथा लिखने वाले राइटर से बात करते नजर आते हैं. बातचीत में उनकी तुलना महात्‍मा गांधी से होता है. आपको ये सीन उतना ज्‍यादा प्रभावशाली नहीं लगेगा लेकिन फिल्म के आने वाली कहानी की भूमिका ये सीन बांध देता है. इस कहानी का पहला हिस्‍सा खासतौर पर संजय दत्‍त की लाइफ के उस हिस्‍से पर फोकस किया गया है जब संजय दत्‍त ड्रग एड‍िक्‍शन से गुजर रहे थे.

यहां तक फ‍िल्‍म दर्शकों को बांधने में सफल रहती है. इससे आगे की कहानी में हो सकता है कि दर्शकों को बदले हुए संजय दत्‍त नजर आएं. इस बात पर भी नजर है क‍ि उनकी लाइफ के और कौन से पहलू सामने आते हैं.

फिल्म में रणबीर कपूर ने आपनी एक्टिंग से सब दर्शको को बांधके रखने में कामयाब हुए. रणबीर को छोड़कर बाकि कलाकारों ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाया है.

क्या ये मूवी साल का सबसे बड़ा हित होगा? ये तो समय ही बताएगा. लेकिन अगर आप हिंदी मूवी के फेन है, तो ये मूवी तुरंत सिनेमा घरों में जेक जरुर देखे. आप निराश नही होंगे.