फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं इन स्टार YouTube क्रिएटर को


दोस्तों इंडिया में जिओ के आने के बाद तकनीकी जितनी तेजी से आगे बढ़ी है, उतनी ही तेजी से YouTube पर इंडियन क्रिएटर्स बढ़ते गए हैं. पिछले काफी सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाले कई सारे YouTuber को इस साल खूब सारी पॉपुलैरिटी मिली है. YouTube पर अपने चैनल के द्वारा लोगों को नया-नया वीडियो दिखाकर लोगों को हंसाने के अलावा ढेर सारे पैसे कमाने वाले कई सारे YouTuber को फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं. यहां पर हम कुछ YouTube के सबसे सफल क्रिएटर के बारे में नजर डालेंगे जो आने वाले दिनों में किसी न किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं.

सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स के मामले में नंबर 1 पर दिखने वाले भुवन बाम हमेशा ही इंटरनेट पर छाए रहते हैं. इनका हर वीडियो मात्र 1 दिन के अंदर ही 5 से 6 मिलियन दर्शकों तक अपनी पहुंच बना लेता है. इसके अलावा उनका हर वीडियो ट्रेंडिंग पेज पर दिखाई देता है. लगातार अपने सब्सक्राइबर की संख्या को बढ़ाने वाले भुवन बाम पिछले दिनों फिल्म डेडपूल 2 में सहायक कलाकार के तौर पर आवाज़ देते हुए दिखाई दिए थे. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है. और आने वाले दिनों में अगर वह मिलने वाले फिल्मों के ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं तो उन्हें हम बड़े पर्दे पर भी देख सकते हैं.

लोगों के ऊपर अपना व्यंग करके बहुत ही तेजी से लोगों का दिल जीतने वाला नन्हा सा YouTuber काफी सारे लोगों को धूल चटाते हुए नजर आ रहा है. मात्र 22 साल का अजय नागर YouTube पर कैरीमीनाटी नाम का चैनल चलाता है. यहां पर वह दूसरों की वीडियो और उनकी उल्टी-सीधी हरकतों पर अपनी अंदाज में लाजवाब कमेंट्री करते हुए रोस्टिंग वीडियो बनाता है. जिस को पसंद करने वाले लोग लाखों में है.

इसके अलावा YouTube पर अपने फॉलोवर्स के साथ लाइव गेमिंग करते हुए भी लोगों को एंटरटेन करता है. कुछ वीडियोस में उसका कहना है कि मुझे कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन मैं फिलहाल अपनी वीडियोस पर फोकस कर रहा हूं. और कुछ वक्त निकाल कर मैं इसके बारे में सोचूंगा.

काफी तेजी से लोगों को पछाड़ते हुए टॉप 5 की कैटेगरी में शामिल हो चुके अमित बढ़ाना एक देसी YouTuber के रूप में लाखों लोगों के दिल में पहचान बना चुके हैं. इनका हर वीडियो अपने देश की जमीनी हकीकत बयां करता है. हर वीडियो में यही संदेश पहुंचाते हैं कि तकनीकी और आधुनिक दुनिया को अपनाते हुए कभी भी अपनी देसी अंदाज को नहीं भूलना चाहिए.

इसके अलावा वह अपने हर वीडियो में कुछ नई तरह के डायलॉग अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं. आने वाले दिनों में किसी हरियाणवी या फिर पंजाबी फिल्म में एक्टिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं.