कार में ही रोमांटिक हो गए मीरा और शाहिद, लोगों ने देखा तो करने लगे ऐसी बातें



20 जुलाई को कल धड़क फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही है। वहीं फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर और श्रीदेवी काफी अच्छे दोस्त थे और श्रीदेवी ने करण जौहर से कहा था कि वह जानवी को अपनी अपनी फिल्म से डेब्यू कराएं।

श्रीदेवी की बदकिस्मती यह रही कि वह अपनी बेटी की पहली फिल्म को नहीं देख पाईं और उससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया। वैसे इस फिल्म की रिलीज डेट बहुत ज्यादा नजदीक आ गई है। इसलिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई जिसमें बॉलीवुड के बहुत से सितारे पहुंचे वही फिल्म के मुख्य किरदारों के सगे संबंधी भी यहां पहुंचे थे। इसलिए ईशान खट्टर के भाई और भाभी मीरा राजपूत और शाहिद कपूर भी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत करने पहुंचे थे।

स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचने से पहले मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसकी वजह से वह बहुत जल्दी सुर्खियों में आ गए। दरअसल जैसे ही वह स्क्रीनिंग के पास पहुंचे तो कार में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत से कुछ रोमांटिक बातें कर रहे थे। वहीं सामने मीडिया आ गई और उनके फोटो खींचने लगे। जब शाहिद कपूर ने मीडिया को देखा तो बड़े ही शांत स्वभाव से अच्छा जवाब दिया।

शाहिद कपूर ने कहा कि हमें बात तो कर लेने दो और प्लीज साइड हट जाओ जिससे हम आगे बढ़ें। वैसे शाहिद कपूर कहते हुए काफी जोर से हंस रहे थे और उनकी इस बात पर मीरा राजपूत को भी हंसी आ गई। यह आप फोटो में भी देख सकते हैं। वैसे यह फोटो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं क्योंकि इन फोटो में ऐसी बात कैद हो गई है जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है।