सीरियल क़यामत की रात से बाहर हुई यह अभिनेत्री, जाने क्या थी वजह



1. दलजीत कौर

सीरियल क़यामत की रात से बाहर हुई यह अभिनेत्री, जाने क्या थी वजह

पंजाब के लुधियाना शहर में जन्मी दलजीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत एक ब्यूटी पेजेंट जीतने से की थी, बता दें कि दलजीत साल 2004 में मिस होने का खिताब जीत चुकी है इसके अलावा मिस नेवी मिस, महाराष्ट्र क्वीन में भी दलजीत ने भाग लिया था।

2. करियर

इसके बाद दलजीत ने साल 2004 में ही ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'मंशा', में दलजीत कौर नाम की लड़की का है किरदार निभाने से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके अलावा दलजीत कुमकुम, इस प्यार को क्या नाम दूं और काला टीका जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी है।

3. क्यों हुई बाहर

जैसे की आप सब जानते ही हैं एकता कपूर का सीरियल कयामत की रात में अभिनेत्री दलजीत कौर करुणा का किरदार निभाते दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी पर हाल ही में यूट्यूब मीडिया चैनल क्रेजी फॉर टीवी के मुताबिक दलजीत का किरदार इस सीरियल में अब खत्म कर दिया जाएगा, यानी तांत्रिक कालासर सीरियल में दलजीत के किरदार और उनके पति के किरदार को मार डालेगा, हालांकि दलजीत का कहना है कि इस शो को छोड़ना उनके लिए काफी मुश्किल था पर उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है।