आप सभी को फिल्म देखना का शोख तो होता ही होगा। पर आपने कभी नहीं सोचा होगा की, इन फिल्मो को बनाते समय फिल्म की पूरी टीम को कैसी कैसी मुशीबतों का सामना करना पड़ता हैं। आज में आपको फ़िल्मी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जब फिल्म के शूट के दौरान उनका कैसा बुरा हाल होता। कुछ सितारों को फिल्म शूट करते समय देख आपको हंसी तक आ जाएगी। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
1 . प्रभास
फिल्म बाहुबली के सेट से शॉट ख़तम करने के बाद प्रभास ठन्डे का मजा ले रहे हैं। वह हाथ में कुल्फी लेकर कहते नजर आ रहे हैं।
2 . वरुण धवन
वरुण धवन फिल्म अक्टूबर के सेट से फ्री टाइम में अपनी हीरोइन बनिता साधु को गरम गरम समोसा खिला रहे हैं। साथ ही बनिता भीउनके साथ काफी फनी अंदाज में पेश आ रही हैं।
3 . अनिल मांजे
अनिल मांजे ने फिल्म पीके में भगवान् शंकर का रोल प्ले किया था। जिस रोल के लिए अनिल को भूरे रंग से रंग दिया गया था। जिस दौरान अनिल पुरे सेट पर लोगों को हंसाने में कामयाब रहे थे।
4 . शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सेट पर कुछ तरह एक दूसरे से पेश आते थे किंग खान और दीपिका। फ्री टाइम में दोनों ही फैट और मजाक करते दिखते थे।
5 . दीपिका, इरफ़ान और अमिताभ
फिल्म पीकू के सेट पर दीपिका अपने हॉट पर उंगली रख टीवी पर अपना शॉट देख रही हैं। और अमिताभ पीछे खड़े रहकर किसे देख रहे हैं वह पता नहीं चलता हैं।