जानिये 'सत्यमेव जयते' फिल्म का कुल बजट, सुपरहिट होने के लिए फिल्म को कितनी कमाई करनी होगी



दोस्तों, बेहतरीन अभिनेता जाॅन अब्राहम स्टार्र फिल्म सत्यमेव जयते सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों द्धारा काफी मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन दोस्तों मिलाप झावेरी द्धारा नर्देशित बेहतरीन एक्शन ड्रामा फिल्म सत्यमेव जयते बाॅक्स अाॅफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

अाज हम अापको बताने वाले हैं कि जाॅन अब्राहम और मनोज वाजपेयी के शानदार अभिनय से सजी बाॅलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते का कुल बजट कितना है और इस फिल्म को सुपरहिट होने के लिए बाॅक्स अाॅफिस पर कितने करोड़ की कमाई करनी होगी।

15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई बाॅलीवुड की बेहतरीन एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते का कुल बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 30 करोड़ रुपये इस फिल्म का प्रोडक्शन काॅस्ट बताया जा रहा है वहीं 10 करोड़ रुपये इस फिल्म के प्रिंट और पब्लिसिटी पर खर्च किए गये हैं। दोस्तों 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी जाॅन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्यमेव जयते सुपहिट होने के लिए भारतीय सिनेमाघरों में कम से कम 70 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी।