उर्वशी रौतेला ने करवाया बोल्ड फोटो शूट, लोगों ने कहा- जन्नत की परी लग रही हो




दोस्तों आप सब बॉलीवुड की फिल्में तो जरूर देखते होंगे तो जाहिर सी बात है बॉलीवुड के सभी एक्टर एक्ट्रेस को खूब पहचानते भी होंगे। उर्वशी रौतेला का नाम भी आप लोगों ने जरूर सुना होगा ये हिंदी एक्ट्रेस और मॉडल है।

उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 में उत्तराखंड मे हुआ था। उर्वशी ने अपना करियर मॉडलिंग से स्टार्ट किया था। इन्हें miss diva 2015 का अवार्ड भी जीता था। इसके बाद इन्होंने मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट भी किया है।

उर्वशी ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत सनी देओल की फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट से की थी। इसके बाद उर्वशी हनी सिंह की एल्बम लव डोज में दिखाई दी थी। इस वीडियो ने उर्वशी रौतेला को काफी ज्यादा पहचान दिलाई थी। इसके बाद उर्वशी ने सनमरे में सपोर्टिंग रोल भी प्ले किया, ग्रेट ग्रैंड मस्ती में लीड रोल में भी वह बखूबी दिखाई दी।

उर्वशी रौतेला बहुत से बड़े ब्रांड और कंपनियों के साथ भी जुड़ी हुई है। आए दिन ये फैशन शो भी अटेंड करती है जहां से उसके अलग अंदाज और ड्रेसिंग भी देखने को मिलते हैं।

उर्वशी रौतेला का एक लेटेस्ट फोटोशूट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उर्वशी रौतेला बहुत ही बोल्ड और खूबसूरत नजर आ रही है। वैसे तो उर्वशी रौतेला हर कलर और हर ड्रेस में ही खूबसूरत दिखाई देती है, पर यह पिंक कलर का ड्रेस उर्वशी की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं। उर्वशी का यह स्टाइल तो उनके फैंस को बहुत ही पसंद आ रहा है और आए भी क्यों ना वह है ही इतनी खूबसूरत।