ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'बाहुबली' के प्रोड्यूसर्स के घर पड़ी की रेड


नई दिल्लीः बाहुबली के मेकर्स जल्द 'बाहुबली' का सीक्वल का काम पूरा करने में जुटे हैं और जाहिर सी बात है इस बड़ी बजट वाली फिल्म के लिए निर्माताओं ने डिस्ट्रीब्यूटर्स से भारी रकम भी उठाई होगी.

 इनकम टैक्स विभाग को इस बात की भनक लगने की देर ही थी कि उन्होंने बिना देरी किए फिल्म के प्रोड्यूसर्स के घर और ऑफिस में छापा मार दिया. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स की ओर से 'बाहुबली' के प्रोड्यूसर्स सोभू यरलागद्दा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस और घर पर एक साथ छापा मारा गया है.

उन्होंने बताया कि तेलुगू प्रोड्यूसर-डायरेक्टर तम्मारेडी भारद्वाज ने इनकम टैक्स विभाग के इस कदम की निंदा करते हुए कहा है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से प्रोड्यूसर को शि‍कार बनाया गया है. यहां तक कि इंडस्ट्री में कोई भी प्रोड्यूसर इस तरह‍ के गैर कानूनी कार्यों में शामिल नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रोड्यूर्स सभी डॉक्यूमेंट्स को मेंटेन करके रखते हैं.