इन दिनों सलमान खान काफ़ी बिजी चल रहे हैं। अपने फिल्म भारत की शूटिंग को लेकर सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर माहौल बहुत गर्म हो चुका है। क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए खूब मेहनत और तैयारी की है। उनकी तैयारी को देखते हुए लगता है। कि फिल्म भारत बाकी फिल्मों से हटकर होगी इन सबके बीच बॉलीवुड के गलियारों से एक खबर सामने आई है। कि संजय लीला भंसाली सलमान खान को लेकर इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनाने की तैयारी में है।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन संजय लीला भंसाली सलमान के साथ "खामोशी और हम दिल देचुके सनम" जैसी फिल्मों में काम किया है। उसके बाद उन्होंने बाजीराव मस्तानी और पद्मावत पर काम किया है। जो कि बहुत ही सुपरहिट साबित हुई है। जैसा कि आप जानते हैं। संजय लीला भंसाली ज्यादातर ऐसी फिल्में ही बनाते हैं। जो हमारे हिस्ट्री को दोहराती है। और उनकी सारी फिल्में बहुत बड़ी सुपरहिट साबित होती है। इसी बीच वह सलमान के साथ अपने करियर का सबसे बड़ा सुपरहिट फिल्म देना चाहते हैं। जिसके बारे में वह जल्दी काम करेंगें बता दें कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म अगर सलमान के साथ होती है। सलमान खान के साथ उनकी या तीसरी फिल्म होगी इसके साथ-साथ उनकी हैट्रिक भी पूरी हो जाएगी।
आप सब अंदाजा लगा सकते हैं। कि अगर सलमान खान संजय लीला भंसाली एक साथ काम करेंगे तो बॉक्स ऑफिस से क्या होने वाला है। केवल सलमान खान अपने दम पर ही फिल्मों को 300 करोड़ के क्लब शामिल कर देते हैं। और जब कोई फिल्म सलमान खान की संजय लीला भंसाली के निर्देशन में हो तो 500 करोड़ तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। अब देखना यह है। कि संजय लीला भंसाली और सलमान खान फिल्म पर कब काम शुरू करते हैं। क्योंकि सलमान खान के पास फिलहाल भारत, किक 2, दबंग 3,जैसी फिल्में है। इसको पूरा करने के बाद ही फिल्म को करेंगे तब तक सलमान खान के फैन्स को वेट करना होगा। और हमें या उम्मीद है। कि सलमान खान के फैन्स सलमान के इस फिल्म के लिए इतना वेट कर सकते हैं।