खबर थी कि जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगीं. लेकिन इस खबर पर करण जौहर ने बयान देकर सभी अफवाहों पर पुण्य विराम लगा दिया.
धड़क में शानदार अभिनय का जाह्नवी को फायदा मिल रहा है. हाल ही में उन्हें करण जौहर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'तख्त' में काम मिला है. इसके अलावा खबर थी कि वो करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगीं. लेकिन इस खबर पर करण जौहर के बयान ने फुलस्टॉप लगा दिया है.
करण जौहर ने कहा- दोस्ताना 2 को लेकर जितने भी कयास लगाए जा रहे हैं या जितनी भी बातें फैलाई जा रही हैं वो सभी महज एक अफवाह हैं. जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में अपने फिल्मीं करियर की शानदार शुरुआत की है. फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई. लोग काफी समय से उनके डेब्यू की प्रतीक्षा कर रहे थे. एक ही फिल्म जाह्नवी ने अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है.
धड़क में शानदार अभिनय की बदौलत जाह्नवी ने कई सारे निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. हाल ही में उन्हें करण जौहर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'तख्त' में काम मिला है. दोस्ताना 2 को लेकर भी अफवाहे चल रही थीं जो गलत साबित हो चुकी हैं.
करीबी सूत्रों ने फिल्म के बारे में बताया था- ''दोस्ताना के सुपरहिट होने के बाद करण जौहर बहुत पहले से ही दोस्ताना 2 बनाना चाह रहे थे. अब उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है. कास्ट की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर को चुना गया है और अभी तीसरे लीड एक्टर की तलाश जारी है.''
सिद्धार्थ फिलहाल फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. धड़क की बात करें तो फिल्म ने शानदार कमाई की और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर थे.