साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म वीराना एक हॉरर फिल्म रही थी। जिस फिल्म ने लोगों को खूब डराया था। जिस फिल्म का हरेक सीन दर्शकों के रोंगटें खड़े कर देता था। जिस फिल्म में हेमंत बिरजे, जैस्मिन, विजेंद्र घाटगे जैसे कई बॉलीवुड सितारें नजर आये थे। पर आपने और एक लड़की को देखा होगा। जो फिल्म में एक कबर में भूत के साथ सोती नजर आती हैं। जिनके बारे में जानकर आप भी यकीं नहीं करोगे।
फिल्म वीराना में भूत के साथ सोई ये लड़की आखिर कौन थी
डरावनी फिल्म वीराना में कई किरदार आज भी लोग याद कर फिल्म को देखने की इच्छा जताते हैं। जिस फिल्म के एक सीन में भूत के साथ सोती हुई एक 12 साल की लड़की नजर आई थी। जिसके बारे में आज तक किसी ने जानने की कोशिस नहीं की होगी।
पर आज में आपको बता दूं की, वह लड़की कोई और नहीं बल्कि वैष्णवी मेक्डोनाल्ड हैं। जो आज काफी बड़ी और बोल्ड दिखने लगी हैं। साथ ही वैष्णवी मेक्डोनाल्ड आज शादी कर एक की मां तक बन गई हैं
अमिताभ के साथ कर चुकी हैं काम
साहिला को सबसे पहले फिल्म वीराना में एक छोटा सा रोल मिला था। जिसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मो में बेहतरीन काम कर दिखाया था। आज भी वह काफी जवान और बोल्ड नजर आती हैं।
बता दे की, वैष्णवी मेक्डोनाल्ड ने अमिताभ बच्चन की फिल्म बाबुल में काम किया था। आपको जानकारी के लिए बता दे की, वैष्णवी मेक्डोनाल्ड ने वीराना, बाबुल, बम्बई का बाबू जैसी कम हिंदी फिल्मो में कम किया हैं।
साथ ही उन्होंने कई तेलुगु फिल्मो में भी कम कर दिखाया हैं। आज वह फ़िल्मी दुनिया से दूर अपने पति और बच्चो के साथ शादीशुदा जीवन बिता रही हैं।